कलाम बनूँगा
ख्वाहिशों की उड़ान हो,
गगन को छूने की चाह हो,
लक्ष्य साधक बने हमेशा,
निराशा कभी ना साथ हो,
चमकता सितारा कहलाते,
कर्तव्य से कभी ना हट पाते,
नव युग का निर्माण करें,
नव युवाओं की प्रेरणा बने,
हर धड़कन में ख्वाब यही हो,
हम भी एक कलाम बने।।
– Supriya Shaw…