Romantic Love Poetry

कविता – करवा चौथ

सुहागिन के दिल का अरमान! 

मेरे माथे का चंदन हो तुम, 

सुहागी सिंदूर से बना, 

पवित्र बंधन हो तुम! 

मेरी हर इच्छा की पूर्ति का, 

मनमोहक समुंदर हो तुम! 

पिया ही तो है, मेरे खुशियों के संसार,

आज प्यारे पिया का है दीदार,

मेरे लिए तो रोज चाँद हो, 

फिर क्यों तेरा इंतज़ार हो! 

मेरी कल्पनाओं के सागर से, 

पल्लवित मेरे घर का आँगन हो तुम! 

मेहंदी रचे हाथ, सजे कंगन के साथ,

पूजा का थाल, और ले करवा हाथ,

सदा सुहागन का माँगे, चाँद से वरदान,

हर सुहागिन के दिल का ये अरमान! 

माता करवा से यही प्रार्थना करूँ,

और चंद्र को अर्ध्य अर्पित करूँ,

आज भी मेरे पति व्रत का, तपोवन हो तुम,

मेरे हृदय का क्रंदन हो तुम,

तुम्हारे लिए प्रिय, 

मैं निभाऊँ ये रीत

करवा चौथ पर चंदा से वर मांगू, 

हर जनम तुम ही बनो मेरे प्रीत! 

करवा चौथ

||  सिंदूर ||

 मांग में भरा लाल सिंदूर, प्रतिबिंब है पिया की परछाई का! 

ये रंग है दो अंजाने, लोगों को साथ में लाने का!! 

इसकी पवित्रता का मान, स्त्री रोज अपने माथे से लगाती है! 

प्रेम में विलीन होकर, ये सिंदूर रोज सजाती है!! 

जिम्मेदारियां है गर इसमें किलकारियां भी है प्यारी! 

मुश्क़िलों से लड़ने की हरदम तैयारियां भी है न्यारी!! 

इस एक रंग में छुपे हुए जीवन के रंग सभी प्यारे! 

इस चुटकी सिंदूर से भरता जीवन में रंग प्यारे!! 

स्त्री के अस्तित्व को निखार देते, वो पवित्र सिंदूर

सिंदूर के बिना हर श्रृंगार और हर एक स्त्री है अधूरी 

करवा चौथ (सदा सुहागन रहो) 

 माँग में भरकर सिंदूर, माँग टिका मैं लगाई

माथे सजी बिंदिया, कंगना भरी कलाई

व्रत रखकर चाँद से, माँगूँ आशिष विशाल

पुण्य घड़ी हुआ मिलन, बना जीवन निहाल

रचाई मेहंदी हाथों में, नाक नथनी लगाई

सज धज कर श्रृंगार आज मैं निखर आई

सदा सुहागन रहो का मांगती मैं चाँद से वरदान

जब तक साँस चले, सुहाग मेरा रहे सलामत

सजना का सजनी के लिए बेशुमार प्यार रहे

करवा माँ से करूँ प्रार्थना, सात जन्मों का साथ रहे

यही हमारी संस्कृति है, यही हमारी प्रकृति है

चाँद से करती हूँ मैं सभी सुहागन के लिए यही कामना

सबका सुहाग सलामत रहे, सदा सुहागन रहो तुम

Usha Patel

करवा चौथ – (सिंदूर बना रहे) 

मेरे होंठो पर बस तुम्हारा ही नाम रहे

तुमसे ही तो मेरे जीवन में आनंद रहे

करती हूँ करवा चौथ का व्रत, रहती हूँ भूखी- प्यासी

जिससे आपका प्यार सदा सलामत बना रहे

शाम को कर सोलह श्रृंगार, छलनी से करती साजन का दीदार

चाँद से करती हूँ कामना, मेरी माँग में सिंदूर बना रहे

मेरा साज- श्रृंगार सब साजन से है

मेरा घर और परिवार यूँ ही दमकता रहे

मेरे प्रिय पिलाए मुझे अधर सुधा जब, शर्म लाल होते रुखसार

ए चाँद! सातों जनम का साथ हमारा सदा बना रहे

💛💛💛करवा चौथ 💛💛💛

बड़ा प्यारा सा होता है, ये करवा चौथ त्यौहार

हिंदू धर्म का बहुत ही खास व्रत है ये करवा चौथ त्यौहार

रहती है वो पति के लिये भूखी- प्यासी

जिससे सदा सलामत बना रहे उसका प्यार

कितनी पवित्र होती है इनकी पति के प्रति चाहना

पति के नाम से कि जाती है, ईश्वर की आराधना

शाम को कर सोलह श्रृंगार, छलनी से करती साजन का दीदार

शर्म से लाल होते है तब सजनी के रुखसार

करती चाँद से पति की लंबी उम्र का वादा

करवे पर इतना बल, इनके प्रेम से उपज आता

प्रिय पिलाए सजनी को अधर सुधा जब

सातों जन्म के साथ का वर की चाँद से करती कामना तब

मेरा साज- श्रृंगार सब साजन से है

घर और परिवार सब साजन से है

उसके नाम से ही माँग भरती है वह, 

पिया की दीर्धायु के लिए करती है दुआ वह

प्यारा प्यार का त्यौहार यह करवा चौथ है

उषा पटेल

छत्तीसगढ़, दुर्ग

Poem on Barish

Rani kamalapati railway station

हिंदी कविता – हम दिल से हारे

❤हम दिल से हारे❤

प्यार तुम्हें हम बेहद करते है

तुम्हारे जाने से गुमसुम हो गए है

बस गई है तुम्हारी तस्वीर मेरे दिल में

ये तन्हा दिल तुम्हें याद कर के रोता है

शिकवा- शिकायतें करे भी तो किससे

कौन समझायें दिल को ये सुनता ही नहीं है

तन्हाई में दिल तुम्हें ही पुकारे

कितनी रातें बीत गयी, 

पर तुम बिन ये सोता नहीं है

हम दिल से हारे उसे समझा ना पाये

ये पागल दिल तुम्हारी याद में आँसू बहाता है

जाने वाले फिर वापस आते नहीं ये जानता है

फिर भी उनका इंतज़ार कर के दिन बिताता है

Usha Patel

❤प्यार जताना न आया ❤

वो इतने अच्छे लगे, उनका साथ हमेशा भाया है हमें,

प्यार करती रही पर प्यार करके भी जताना न आया हमें,

मेरी नजरों से नजरे मिलाकर भी वो पढ़ ना पाये मेरे प्यार को,

समझ न पाए मेरे दिल को कभी, 

प्यार उनका भी कभी नज़र न आया हमें,

प्यार वो भी तो करते है शायद पर हाथ बढ़ा न सके,

दिल के इतने पास होकर भी दिल का हाल सुनाना ना आया हमें,

जब भी वो मेरे सामने होते, हम शरमा जाते है,

न जाने क्यों दिल से दिल मिलाना ना आया हमें,

इज़हार करूँ भी तो कैसे, लब्ज़ ही ख़ामोश हो जाते है,

तुम मेरे होते हुए भी अपना बनाना ना आया हमें।।

लेखिका- उषा पटेल

छत्तीसगढ़, दुर्ग

Happy Holi

माँ बेटी के रिश्ते को

23 दिसंबर राष्ट्रीय किसान दिवस

पति का पत्नी के लिए सुंदर कविता

Usha Patel

तुम्हारी झलक

 कभी अकेले में भी मुस्कुराती है,

कभी एक पल में सारा प्यार लुटाती है।

कभी ख़ुद ही बिन बात नाराज़ हो जाए,

कभी ख़ुद ही मान जाती है।

कभी अपनी ख़ामोशी से मुझे परेशान करें,

तो कभी बोल बोल कर मेरा दिमाग खाती है।

झलक तुम्हारी पाने को तरसता हूँ,

पर वो नहीं मिलने के बहाने बनाती है।

कभी लफ्जों से बयान कर देता हूँ प्यार,

कभी वो बिन सुने ही मेरे ज़ज्बात समझ जाती है।

यूँ छुप- छुपकर क्यूँ मुझे देखा करती हो,

अपनी इन्हीं अदाओं से प्यार कर जाती है।

Read More – All Song Lyrics

हमें इश्क़ हुआ

थोड़ा करीब आओ, प्यार हमें कर लेने दो,

मैं दिवाना हूँ तेरे इश्क़ का, बाँहों में भर लेने दो।

दिल में रहती हो, चैन भी चुराती हो,

हाँ! हमें इश्क़ हुआ है, तेरे लबों से लब मिल जाने दो।

कुछ लफ़्जों से तुमने सब अपना बना लिया,

हां इश्क़ है तुम को भी, इश्क़ में फ़ना हो जाने दो।

आलिंगन करने को आतुर, कुछ तुम हृदय की कहो न,

अंग में धारूँ, अंग लगाऊँ, आलिंगन तेरा यूँ हो जाने दो।

तुम मेरी सदा ही प्रियतम, अंग लगाए सब रंग भरूँगा,

तुम्हारे साथ ये ज़िन्दगी, हंसी सफ़र बन जाने दो।

लेखिका – उषा पटेल

छत्तीसगढ़, दुर्ग

Beauty Tips

रोचक कविता

प्रेम विरह कविता हिंदी

©Alfaj_E_Chand (Moon)

वो ग़ुलाब जो दिया था उसने हमें

वो ग़ुलाब जो दिया था उसने हमें, 

हमारी पहली मुलाक़ात पर, 

जिसे छिपाया था मैनें सबकी निगाहों से, 

अपने डायरी के पन्नों के बीच, 

 सूख गये हैं अब वो, 

उन पन्नों के बीच दबे – दबे, 

पर अब भी आती है उससे वही महक, 

जो महक समाये हुए थी उसमें उस वक़्त, 

जब वो छिपाये हुए थी अपने अंदर, 

भरकर मुहब्बत के रंगों के साथ,

अपने सुंदरता अलौकिकता का सारा खज़ाना, 

दिलाती है जो अब भी हमें, 

मीठी यादें उन लम्हों की, 

जिन लम्हों की थी बनी वो साक्षी, 

और बिखेर देती हैं मेरे चेहरे पर, 

एक बार फिर वहीं मुस्कान, 

जो मुस्कान मेरे चेहरे पर आयी थी, 

पाकर उसे उस वक्त,

और कर देती है एक बार फिर, 

जोरों से हृदय स्पंदित मेरा उसकी याद में,

और पाती हूँ मैं ख़ुद को रंगी हुई एक बार पुन:,

उसकी मुहब्बत में, 

ठीक वैसे ही जैसे “राधा” “श्रीकृष्ण ” के प्रेम में, 

और “श्रीकृष्ण” “राधा ” के प्रेम में,

जो सदैव पास होकर भी दूर रहें, 

और दूर होकर भी सदैव पास रहें, 

एक – दूसरे के, 

ठीक वैसे ही मैं और वो है॥ 

जो जा रहें हैं छोड़कर

जो जा रहें हैं छोड़कर, जाने दो  उन्हें; रोको नहीं,

ज़बरदस्ती अपनी मर्ज़ी उनपर तुम कभी थोपो नहीं।। 

 हाँ, बार – बार तेरे कहने से हो सके शायद रूक तो जायेंगे,

पर पहले की भांति….

शायद फिर से वो दिल से रिश्ता संग तेरे निभा ना पायेंगे।। 

ऐसी स्थिति में….

शायद ना तो तुम पूरी तरह से ख़ुश रह पाओगे,

और ना ही वो पूरी तरह से कभी ख़ुश रह पाएंगे।।

दोनों ही…. 

अवसादों और निस्पंद ख़ामोशियों के साये में, 

अपना – अपना कीमती वक़्त बितायेगे।। 

खुशियाँ भी देगी जो दस्तक….

ऐसे उधेड़बुन वाले रिश्तों के दरवाज़े पर;

संपूर्णता के लिबास में लिपटी ना होगी कभी।। 

बदलते वक़्त, बदलते हालात भी,

पहले जैसे उन रिश्तों को मजबूती दे ना पायेगें,

अपने साध्वस को….

किसी -न- किसी कसक के साये तले,

एक-दूजे की निगाहों से हर वक़्त ही छिपाते नजर आयेंगे।। 

जो जा रहें हैं छोड़कर, जाने दो  उन्हें रोको नहीं,

ज़बरदस्ती अपनी मर्ज़ीट उनपर तुम कभी थोपो नहीं।। 

कह दिया अलविदा

कह दिया अलविदा हमेशा के लिए, 

उसका जीवनसाथी, 

अपने भरन -पोषण के लिए नहीं गवारा समझा, 

किसी और पर निर्भर होना, 

चुनी राह अपनी बनने आत्मनिर्भर,

किया नही उसने समझौता परिस्थितियों से, 

अपने स्वाभिमान के खातिर, 

लड़ती रही डटकर लगातार, 

खटकती है वो, 

इसलिए कुछ लोगों की आँखों में,

बस उनके अंतस में बैठे इस डर से, 

कहीं वो निकल जाये ना आगे, 

इस पुरुषप्रधान समाज में,

और बना ना ले कहीं,

 वो अपनी एक अमिट सम्मानीय पहचान, 

देने ना लगे सब उसकी मिसालें, 

करने ना लगे समस्त स्त्री जाति अनुकरण उसका,

आ ना जाये कहीं जिससे पुरुष सत्ता खतरे में,

करते हैं संबोधित जिस कारण ही वही लोग, 

उन कलुषित शब्दों से, 

जो व्याख्या करती नहीं उसके सही व्यक्तित्व को, 

पर उसे पड़ता नहीं फर्क उन दूषित शब्दों से, 

सताता है भय,

क्योंकि डरती नहीं वो,

दुनियावालों की झूठी नापाक चोचलेबाजी से,

इसलिए कि जानती है वो, 

तर्क की कसौटियों पर कसे जायेंगे,

जब विचार उसके,

तब वो उतरेगी खरी शत – प्रतिशत, 

फिर भी वो चाहती नहीं बहस में पड़ना,

उनलोगों के साथ, 

क्योंकि जानती है वो, 

जगाया उसे ही जा सकता है जो सोया हुआ है, 

उसे नहीं जो सोने का नाटक कर हो ||

— ©Alfaj_E_Chand (Mood) ✍✍

Insta id — @alfaj_e_chand

“यूपी में का बा?” गीत नेहा सिंह राठौर

आपकी सोच में ताकत व चमक होनी चाहिए

कविता – प्रेम विरह कविता

इश्क़ के नाजुक डोर से

इश्क़ के नाजुक डोर से

बाॅंध लो तुम हमें भी आज अपने इश्क़ के नाजुक डोट से, 

खुशियाँ हम भी भरेंगे, तेरे जीवन के दामन में अपनी ओर से।

तेरे लबों पर लाना है हमें भी एक प्यारी – सी मुस्कुराहट,

 तुम तक पहुॅंचने ना देंगे, हम कभी कोई ग़म की आहट।

तेरे परेशां दिल को पहुँचाना है अब हमें भी राहत, 

जन्मों- जन्मों तक करें हम, बस एक तेरी ही चाहत।

बाॅंध लो तुम हमें भी आज अपने इश्क़ के नाजुक डोर से, 

खुशियाँ हम भी भरेंगे, तेरे जीवन के दामन में अपनी ओर से।

Best heart touching love shayari

भारतीय संस्कृति और वैलेंटाइन सप्ताह

गुस्सा भी नुकसानदायक होता है

एक सपना जो हर किसी भारतीय के आँख में पल रहा है

मेरा ये ज़ालिम दिल चाँद को चूमने की ख्वाहिश रखता है

मेरा ये जालिम दिल हर पल बस चाँद को चूमने की ख्वाहिश रखता है, 

उसके इश्क़ की खुशबू में अपने आपको खोने की आजमाईश रखता है, 

उसकी शीतलता के आगोश में कुछ हसीन सपने बुनने की फरमाइश रखता है,

पता है मुझे, इश्क -ए महताब शायद नहीं हमारी क़िस्मत में,

फिर भी बन चकोर एकटक उसे और उसकी खुबसूरती को हर वक़्त निहारना चाहता है, 

रजनीगंधा – सी बनकर उसकी सुनहरी यादों में हर पल बस महकना चाहता है।

संवरती हूॅं

संवरती हूॅं

ओ मेरे रांझणा!

तेरे उदास से मायूस ऑंखों में असीम खुशियाँ झलकाने के लिए, 

तेरे सुनहरे यादों की दरिया में सराबोर ही नित्य – प्रति संवरती हूँ मैं,

तेरे गहरे अथाह प्रेम की मनोरम महक से हर पल ही निखरती हूँ  मैं,

यूँ तो काजल और कुमकुम अक्सर ही मेरी ख़ूबसूरती को और भी बढ़ा देती है ,

पर तुम्हारी मौजूदगी मेरी उस ख़ूबसूरती में भी हर बार चार चाँद लगा देती है।

तेरा यूॅं शर्माना

मुझे देखकर हर दफा दाँत तले अपनी उंगली दबा तेरा ये शरमाना, 

दुपट्टे के ओट तले अपना चेहरा, चाहत भटी मेरी निगाहों से छिपाना, 

अपनी प्यारी-सी मुस्कान से हमेशा ही हमें बरबस अपनी ओर लुभाना, 

अपनी खुशबू बिखेरते हुए मेरे करीब से झटपट तेरा भाग जाना, 

उफ्फ तेरी ये अदा मेरे मासूम दिल पर छुरी चला जाती है,

है तुझे भी इश्क़ हमसे, इसका अहसास हमें दिला जाती है।।

ये दिल

ये दिल

ये दिल इतना बेदर्द क्यों है? 

जो हर ग़म को ख़ुद में छिपाता है,

हर दर्द को सीने में दफनाता है, 

इतना क्यों ख़ुद को तड़पाता है? 

चाह कर भी कुछ ना किसी को बताता है, 

आखिर ये दिल इतना बेदर्द क्यों है? 

लोगों का दामन जब इसे अकेला छोड़ जाता है, 

तन्हाई भी तब इसे अंदर तक तोड़ जाता है। 

उस पर ऑंसू इतना बहाता है, 

दर्द को छिपाए छिपा नहीं पाता है, 

ये हद से ज्यादा जब घबराता है, 

मन भी कुछ समझ नहीं पाता है। 

जाने क्या पता इसकी क्या मजबूरी है? 

किस बात के लिए खुद की मंजूरी है? 

जो हर राज़ को सभी नजरों से बचाता है, 

जो हर दर्द को सीने में दबाता है। 

आखिर दिल इतना बेदर्द क्यों है?

तेरे प्रेम में बस एक तेरे ही प्रेम में

मेरी नजरों के सामने यूँ ही बैठे रहो तुम बिल्कुल गुपचुप होकर, 

 देखता रहूँ बस तुझे एकटक मैं अपनी सुध – बुध खोकर । 

होश में लाने भी ना पाये हमें दुनिया की कोई भी फिजूल बातें, 

तेरी ही बस एक तेरी ही पनाहों में गुजर जायें मेरी हर एक राते । 

तेरे प्रेम में बस एक तेरे ही प्रेम में मैं मस्त मलंग बन जाऊँ, 

तू मेरी हीर और मैं  ; मैं  मैं तेरा रांझा बन जाऊँ । 

मेरी नजरों के सामने यूँ ही बैठे रहो तुम बिल्कुल गुपचुप होकर, 

 देखता रहूँ बस तुझे एकटक मैं अपनी सुध – बुध खोकर ।

लेखिका: आरती कुमारी अट्ठघरा ( मून)

नालंदा, बिहार

कविता – तुम उस अनश्वर प्रेम रंग में रंगे रहो

प्यार की कोई सीमा नहीं

कभी बेरंग न हो सके , तुम उस अनश्वर प्रेम रंग में रंगे रहो, 

दोस्तों को ही सिर्फ क्या, तुम अपने दुश्मनों को अपना कहो। 

नफरत की भावनाएँ जो उनके दिलों में तुम्हारे लिए पनपती है, 

देखना एक दिन वो भी बेइंतहा मुहब्बत में बदल जायेगी। 

जीवन में तुम्हारे हर वक़्त सिर्फ खुशियों की ही सौगातें आयेगी। 

चहुँ ओर तुम्हारे उदासी के जगह रौनक ही रौनक छा जायेगी। 

वो हर लम्हा, हर पल यादगार और सुनहरा पल  कहलायेगा, 

जब तुम हर परिस्थितियों में सबका साथ उसका निभायेगा। 

कभी बेरंग न हो सके , तुम उस अनश्वर प्रेम रंग में रंगे रहो, 

दोस्तों को ही सिर्फ क्या, तुम अपने दुश्मनों को अपना कहो ।

कविता – माँ का वात्सल्य

कविता – प्यार की कोई सीमा नहीं

प्यार की कोई सीमा नहीं है, 

यह अनंत आकाश की तरह है

जिसका कोई ओर- छोर नहीं है। 

यह बहता पवन की तरह है,

जिसे किसी भी तरह के बंधन में

कभी नहीं बांधा जा सकता है। 

यह निर्मल जल की तरह है, 

जो स्वयं में समाहित करके

सबके अस्तित्व को हमेशा

के लिए ही स्वच्छ बना देती है। 

यह धधकती अग्नि की तरह है, 

जो प्राणियों के अंत:करण में 

छिपी हुयी समस्त बुराईयों का

नाश कर अच्छाई का प्रदीप्त 

प्रकाश प्रज्वलित करती है। 

यह दोमट मिट्टी की तरह है, 

जो किसी भी रिश्तों में आयी 

छोटी सी दरार को भी 

विश्वास के साथ भर देती है।

प्यार की कोई सीमा नहीं है।

लेखिका: आरती कुमारी अट्ठघरा ( मून)

नालंदा, बिहार

बनावटी रिश्तों की सच्चाई

कुछ साथी सफ़र में छूट गए

वो एक मिनट

नारी के रूप अनेक

कुछ साथी सफ़र में छूट गए।

कुछ साथी बेवजह रुक गए।

कभी एक काफिला, कहलाया करते थे हम। 

एक-एक कर उसमें से, लोग होते गए कम। 

हर किसी मोड़ पर, हम अलग होते गए। 

सारे साथी फिर, कहीं खोते गए। 

अब ज़रा हमारे बीच, आया है अहम। 

वो नहीं याद करते हमें, पाला ये वहम। 

बस सबके दिल में है, एक चाहत।

पर एक-दूसरे को करने में, लगे है आहता। 

बढ़कर कोई हाथ, नहीं बढाता। 

इच्छाएं अब कोई बैठ, काफिले में नही सुनातIII 

बिना वजह हम, अपने साथी छोड़ आए। 

अब तक बैठे है, उनसे मुॅंह फुलाए।

कहानी – बनावटी रिश्तों की सच्चाई

यूँ शाम उतरती है दिल में

यूँ शाम उतरती है दिल में। 

जब कुछ मीठी यादें होती है संग में।।

हमारे पागलपन को, सहने की क्षमता हो,जब किसी में||

हर पल मुस्कुराहट की समरसता हो जिसमें|| 

यूँ शाम उतरती है दिल में। 

जब कोई हर बेवकूफी को हमारी, हँस के सह ले|| 

दो-चार डाट लगाने के बाद ही सही, पर हमें मना ले।। 

सुबह की लड़ाई को, जो शाम तक भुला दे|| 

हमे झकझोर कर सही, पर मीठे बोल सुना दे|| 

यूँ शाम उतरती है दिल में। 

जब कोई हमारी, हर चाहत पूरी करे|| 

मन रखने को हमारा, पूरी कोशिश करे|| 

हर बन्धन को तोड़, जो हमारे मन की करे।। 

हर मुश्किल घड़ी में, जीवन भर साथ खड़े रहे।। 

तब यूँ शाम उतरती है दिल में। 

जब कुछ सुनहरे पल होते है,संग में||

कुछ लोग मिले थे राहों में

सफर शुरू हुआ धरती के गलियारों में,

कुछ लोग मिले थे राहों में। 

जब जिसकी जरूरत पड़ी मिलते गए,

वक़्त के साथ फिर बिछड़ते गए।। 

देने को दे गए ढेरों सीख,

कुछ लोगों में भरी थी खीस।। 

जी बेवजह की हँसी हँस, डराते रहें,

काम शुरू होने पर, उदासी से भर जाते रहें।

अब तक मन को लगा है डर क्यों,

न हुई वो मेहनत सफल।। 

कहीं किसी के तानों की, वजह न बन जाऊँ।।

होकर असफल अजीब सी, हँसी में न फंस जाऊँ।

मेरे लिए वो था एक टास्क, 

जिसको नहीं दिया उसको हुआ न एहसास।। 

सफ़र की शुरुआत हुई है, 

अभी तो कुछ लोगों से और मिलना बाकी है।।

कुछ तानो में सिमटकर आगे बढ़ना ही काफी है।।

लेखिका:  प्रिया कुमारी 

फरीदाबाद

अब तोड़ी हूँ वेग मन का

Dil Ke Alfaz

अब तोड़ी हूँ वेग मन का, मुझको धारा बन बह जाने दो,

मुझे भी साथ ले लो प्रीतम, मुझे भी साथ आने दो।

कदमों के धूल चूम, माथे पर सजाती हर उस क्षण,

विरह की भीषण अग्नि में जब-जब मुझको छोड़ चले जाते हो,

विध्वंस मेरे प्रेम का बचा ले जाते विश्वास कि वह बेला, 

पहले मिलन की याद दिला, साथी बनते जब चाँद सितारे।

अबकी जुड़ी, कई बार टूट कर, अब गले मिल नीर बहाने दो, 

रखो क़दम जहाँ-जहाँ तुम, साथी बन मुझे पीछे आने दो।

कुछ अधूरे से ख़्वाब

बुनती रही, रचती रही, ख़्वाबों में जीती रही, 

कुछ अधूरे से ख़्वाब, अब तक हुए ना पूरे। 

विरह वेदना में घायल मन, आस् का दीपक जलाती रही, 

अश्रु नैनों से बांध तोड़, गालों पर निशान बनाते रहे।

कंपित अधरो से पिया मिलन की, गीत गाते रही, 

अब इंतज़ार को विराम दे दो, दुआ ख़ुदा से करती रही।

अधजगी आँखों से अब तक, ख्वाबों में जीती रही, 

ना उम्मीद का दामन छोड़ी,  हर ख्वाब तेरे नाम करती रही।

सबसे अनोखा रिश्ता – दोस्ती का,

या हो बचपन, चाहे जवानी या बुढ़ापे की हो कहानी,

गर दोस्त ना हो संग जीवन में,

तो हर उम्र ज़िया बिन खुशियों के।

सबसे अनोखा रिश्ता दोस्ती का,

जो पास नहीं, पर साथ है रहता,

अंजाने राहों पर मिला सौगात ये होता,

दुनिया का सबसे अनमोल उपहार बना।

हर बंधन से आज़ाद, ना जाती, धर्म में बंधा रहता, 

जज़्बातों और एहसासो से बना रिश्ता होता, 

टूटने का दर्द भी अनोखा ही होता।

बेमिसाल, स्वच्छंद, आज़ाद 

बस दिलों में क़ैद होना अरमान होता,

जुगलबंदी की ना कोई सीमा,

दोस्तों बिना ज़िंदगी अधूरा।।

– Supriya Shaw…✍️🌺