मोटिवेशनल कोट्स और स्टेटस
ज़िंदगी जीने के लिए मिली है, खुल कर जियो,
व्यर्थ की बातों में समय ना गवाओ,
खट्टी – मीठी बातें जीवन का हिस्सा है,
उनको समझो ख़ुद को उनका हिस्सा बनाओं।।
ज़िंदगी के भवर में उलझ कर
रह जाना आसान है।
हर उलझन को अपना बनाकर जो जी ले,
वही ज़िंदादिल इंसान है।
आलोचकों से अच्छा कोई मार्गदर्शक नहीं,
साथ उनका कभी ना छोड़ना।
जितना रहे वो पास हमारे,
सफ़लता मिलती रहेगी हज़ार बार हमें।।
परिश्रम और समर्पण से, कर्म का बीज जितना बोयेंगे।
यह धरती है कर्मभूमि, फ़सल उतना ज़रूर काटेंगे।।
इस दुनिया में और मुझ में फर्क सिर्फ़ इतना है,
दुनिया मुझे समझे ना समझे मैं दुनिया को समझना चाहती हूँ।।
कोशिश करना कभी मत छोड़ो, हार-जीत खेल है ज़िंदगी का।
गिरना गिरकर फ़िर उठ जाना, यही जीवन की रीत है।।
हम भी परिंदों की तरह,
बनना चाहतें हैं
सुंदर सा पंख मिल जाए
तो उड़ना चाहते हैं…
आस जगाती हो मन में सबके,
चलता चल मेहनत कर,
मिल जायेगा वह सब कुछ,
जिसकी उम्मीद लगाए बैठा है तू।।
– Sunita Shaw…✍️🌺